नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि सुनील कटारिया ने पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया है, जिससे भारतीय कृषि समूह में नेतृत्व बदलाव का काम पूरा हो गया है।
कटारिया, जिन्हें मई, 2025 में सीईओ और एमडी-नामित नियुक्त किया गया था, मैरिको लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और रेमंड लिमिटेड सहित कई कंपनियों में विपणन, बिक्री और नेतृत्व की भूमिकाओं में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वह बलराम सिंह यादव का स्थान लेंगे, जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया और कंपनी को ‘‘एक मजबूत कृषि-व्यवसाय समूह’’ के रूप में स्थापित करने में मदद की।
मूल कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण परिचालन परिदृश्यों में व्यवसायों के निर्माण में समृद्ध अनुभव के साथ, सुनील लाभप्रदता को प्राथमिकता देते हुए गोदरेज एग्रोवेट के विभिन्न व्यवसायों का विस्तार करने के हमारे इरादे से जुड़े हैं।’’
कटारिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षमता निर्माण में निवेश करके और बाज़ार में प्रवेश की रणनीतियों को मज़बूत करके कंपनी के पोर्टफोलियो में मूल्य मार्ग को खोलना शामिल है।
कटारिया ने कहा, ‘‘प्रत्येक व्यवसाय विकास के विभिन्न चरणों में है, इसलिए मेरी प्राथमिकता क्षमता निर्माण में निवेश करके, हमारी बाज़ार में प्रवेश की रणनीति के क्रियान्वयन को मज़बूत करके और उच्च-संभावित व्यवसायों का विस्तार करके पूरे पोर्टफोलियो में मूल्य मार्ग को खोलना होगा।’’
गोदरेज एग्रोवेट भारत के कृषि क्षेत्र में कृषि आदानों, पशु आहार, फसल सुरक्षा और उपभोक्ता उत्पादों के क्षेत्र में काम करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.