नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 248.31 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 202.06 करोड़ रुपये रहा था।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड (जीपीआईएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 1,651.42 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,374.55 करोड़ रुपये थी।
सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,415.89 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,194.03 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में सिगरेट, तंबाकू और अन्य संबंधित उत्पादों से कंपनी की आमदनी 1,610.06 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,258.48 करोड़ रुपये रही थी।
खुदरा और अन्य संबंधित उत्पादों से कंपनी की आमदनी इस दौरान घटकर 38.79 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 117.26 करोड़ रुपये रही थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.