scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगॉडफ्रे फिलिप खुदरा बाजार इकाई ‘24सेवन’ को बेचेगी

गॉडफ्रे फिलिप खुदरा बाजार इकाई ‘24सेवन’ को बेचेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) सिगरेट बनाने वाली गॉडफ्रे फिलिप्स ने घाटे में चल रहे अपने खुदरा कारोबार 24सेवन को बेचने का फैसला किया है।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई एक बैठक में अपने ‘खुदरा कारोबार खंड’ के संचालन से बाहर निकलने का फैसला किया।”

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया दिसंबर, 2023 तक 150 दुकानों का संचालन कर रही थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके खुदरा व्यापार प्रभाग की विस्तृत समीक्षा और संबद्ध लोगों की प्रतिक्रिया, दीर्घकालिक प्रदर्शन, खुदरा क्षेत्र की मौजूदा बाजार स्थितियों और कंपनी की दीर्घकालिक व्यापार रणनीति पर उचित विचार के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया।

बयान के अनुसार, “खुदरा कारोबार से निकलना जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद होगा।”

बीते वित्त वर्ष में कंपनी के 24सेवन कारोबार का राजस्व 396 करोड़ रुपये रहा था, जो कंपनी के कुल परिचालन का 9.3 प्रतिशत है।

कंपनी ने कहा, “खुदरा व्यापार प्रभाग की कुल संपत्ति 31 मार्च 2023 को उसके द्वारा उत्पन्न संचित घाटे के कारण नकारात्मक थी।”

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया मोदी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी है। यह फोर स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, नॉर्थ पोल और टिपर जैसे लोकप्रिय सिगरेट ब्रांड बनाती है।

यह फिलिप मॉरिस के साथ लाइसेंस समझौते के तहत ब्रांड मार्लबोरो का निर्माण और वितरण भी करती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments