नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 226.22 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 187.24 करोड़ रुपये था।
जीएमडीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 904.33 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 822.04 करोड़ रुपये रही थी।
मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 619.44 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 की समान तिमाही में 585.02 करोड़ रुपये था।
जीएमडीसी देश की दूसरी सबसे बड़ी लिग्नाइट उत्पादक कंपनी है।
यह कंपनी बॉक्साइट, फ्लोरस्पार, मैंगनीज, सिलिका सैंड, चूना पत्थर, बेंटोनाइट और बॉल क्ले के खनन करती है। इसकी मौजूदगी ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में भी है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.