scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबेंगलुरु सुरंग सड़क के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की जाएगी: डी के शिवकुमार

बेंगलुरु सुरंग सड़क के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की जाएगी: डी के शिवकुमार

Text Size:

बेंगलुरु, 22 मई (भाषा) कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में सुरंग सड़क परियोजना के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 17,780 करोड़ रुपये है। उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने यह जानकारी दी।

बेंगलुरु विकास के प्रभारी मंत्री के रूप में शिवकुमार ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, “सुरंग सड़क के लिए निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री को यह निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है कि हाइब्रिड मॉडल या अन्य मॉडल को चुना जाए। मुख्यमंत्री और मैं तकनीकी रूप से इस पर निर्णय लेंगे। यह एक वैश्विक निविदा होगी। अनुमानित लागत 17,780 करोड़ रुपये है।”

यह जुड़वां सुरंग हेब्बल के एस्टीम मॉल जंक्शन से सिल्क बोर्ड जंक्शन तक चलेगी, जिसकी लंबाई 16.745 किलोमीटर होगी।

अधिकारियों ने बताया कि इसमें तीन मुख्य कैरिजवे के साथ-साथ दो या तीन लेन के प्रवेश और निकास रैंप होंगे।

मंत्रिमंडल ने बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना चरण-2 की संशोधित परियोजना लागत को 26,405.14 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40,425.02 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दे दी है।

अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो लाइन की लंबाई 72.09 किलोमीटर से बढ़ाकर 75.06 किलोमीटर कर दी गई है, जिसके कारण अनुमान में संशोधन किया गया है।

इसके अलावा भूमि अधिग्रहण की लागत और क्षेत्रफल में वृद्धि, भूमि की गाइडलाइन दर में वृद्धि और सिविल कार्यों की लागत में भी वृद्धि हुई है।

शिवकुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि ऐसे सभी संघों या संगठनों, जिन्हें बेंगलुरु विकास प्राधिकरण से नागरिक सुविधा स्थल आवंटित किए गए हैं, के लिए संपूर्ण ब्याज राशि माफ कर दी जाएगी। बशर्ते वे प्राधिकरण को संपूर्ण पट्टा राशि 120 दिनों के भीतर चुका दें।

उन्होंने कहा कि यह एक विशेष मामले के रूप में और एक बार के उपाय के रूप में बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (नागरिक सुविधा स्थलों का आवंटन) नियम, 1989 के प्रावधानों में ढील देकर किया जा रहा है।

शिवकुमार ने कहा कि सात वर्षों की अवधि के लिए 4,791 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरु के लिए एक नई कचरा संग्रहण और निपटान योजना तैयार की जा रही है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments