scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवैश्विक समुद्री मंच 'सागरमंथन' 18 नवंबर से शुरू होगा

वैश्विक समुद्री मंच ‘सागरमंथन’ 18 नवंबर से शुरू होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा समुद्री विचार नेतृत्व मंच सागरमंथन सोमवार से शुरू होगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्लू) द्वारा ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के सहयोग से आयोजित ‘सागरमंथन – द ग्रेट ओशन्स डायलॉग’ के पहले संस्करण का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र पर ज्ञान को बढ़ावा देना और वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं, व्यापार दिग्गजों, विचारकों और दूरदर्शी लोगों के लिए एक प्रमुख वैश्विक मंच प्रदान करना है।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “सागरमंथन, आगामी रुझानों पर गहरी समझ रखने वाले वैश्विक विशेषज्ञों से समुद्री क्षेत्र में सर्वोत्तम उपलब्ध ज्ञान पाने का एक प्रयास है।”

सोनोवाल ने कहा कि एक महत्वपूर्ण और प्रमुख समुद्री इकाई के रूप में भारत की भूमिका कई गुना बढ़ गई है।

भाषा पाण्डेय अनुराग

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments