scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतविभाजित होने से वैश्विक जीडीपी को होगा सात प्रतिशत का नुकसानः आईएमएफ प्रमुख

विभाजित होने से वैश्विक जीडीपी को होगा सात प्रतिशत का नुकसानः आईएमएफ प्रमुख

Text Size:

दावोस, 20 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने शुक्रवार को विश्व समुदाय से व्यावहारिक एवं सहयोगपूर्ण रुख का अनुरोध करते हुए कहा कि आपस में विभाजित होने से वैश्विक जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में सात प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।

जॉर्जीवा ने विश्व आर्थिक मंच की यहां आयोजित 53वीं बैठक के अंतिम दिन के सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर हम अब भी एकजुट नहीं हुए तो हमें अर्थव्यवस्था एवं लोगों की बेहतरी के लिए बड़े जोखिम का सामना करना होगा।’

उन्होंने कहा कि अगर मध्यम अवधि की वृद्धि संभावनाओं को देखें तो आपूर्ति शृंखला से जुड़े मसलों को हल करने का तरीका हमारी वृद्धि संभावनाओं को निर्धारित कर देगा। उन्होंने कहा, ‘दुनिया के लिए मेरा संदेश यही है कि हम व्यावहारिक और सहयोग करने वाले बनें।’

वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में सुधार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर आईएमएफ प्रमुख ने कहा, ‘पिछले साल हमने वृद्धि अनुमानों को तीन बार संशोधित किया था और इसमें आगे और कमी न करना ही फिलहाल के लिए अच्छी खबर है।’

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में श्रम बाजार की स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments