नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) वैश्विक स्तर पर सौर ऊर्जा क्षेत्र में कॉरपोरेट (कंपनियों) निवेश बीते साल दोगुना होकर 27.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले एक दशक के दौरान किसी भी एक वर्ष में किया गया यह सबसे अधिक निवेश है।
मेरकॉम कैपिटल ग्रुप ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सौर क्षेत्र में उद्यम पूंजी और निजी इक्विटी, ऋण वित्तपोषण और सार्वजनिक बाजार वित्तपोषण का निवेश शामिल है।
वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा सलाहकार कंपनी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2021 के दौरान वैश्विक स्तर पर सौर क्षेत्र में कंपनियों का निवेश बढ़कर 27.8 अरब डॉलर हो गया। वर्ष 2020 में यह 14.5 अरब डॉलर था।
मेरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज प्रभु ने कहा कि कॉरपोरेट के सौर क्षेत्र में निवेश, विलय और अधिग्रहण के लिए 2010 के बाद से 2021 में साल सबसे अच्छा रहा है। 2020 में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद वित्तीय गतिविधियों में जोरदार वापसी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में सौर क्षेत्र में वैश्विक उद्यम पूंजी और निजी इक्विटी निवेश 4.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वर्ष, 2020 के 1.2 अरब डॉलर के की तुलना में यह 281 प्रतिशत अधिक है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.