scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेशअर्थजगतकार्बन बाजार पर वैश्विक सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से निपटने के तरीकों पर चर्चा

कार्बन बाजार पर वैश्विक सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से निपटने के तरीकों पर चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) जलवायु परिवर्तन से निपटने और एक टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करने के तरीकों पर विचार करने के लिए सोमवार को कार्बन बाजारों पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें नीति निर्माता, उद्योग जगत के नेता, शोधकर्ता और अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय बिजली और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं, शोधकर्ताओं और चिकित्सकों को वैश्विक कार्बन बाजार के मौजूदा रुझानों, चुनौतियों और भविष्य की दिशाओं पर चर्चा करने के लिए एक मंच देना है।

बिजली मंत्रालय के तहत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा आयोजित ‘कार्बन बाजारों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन – प्रकृति 2025’ में मनोहर लाल ने जलवायु परिवर्तन से निपटने में कार्बन बाजारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर सरकार के दृष्टिकोण के बारे में बताया।

उन्होंने जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोल, डीजल) पर निर्भरता कम करने और उत्सर्जन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने के महत्व पर जोर दिया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments