(मनोज राममोहन)
जिनेवा, 10 दिसंबर (भाषा) वैश्विक एयरलाइन उद्योग का शुद्ध लाभ वर्ष 2025 में 36.6 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो इस साल की तुलना में थोड़ा अधिक होगा। आईएटीए ने मंगलवार को यह अनुमान जताया।
अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) ने कहा कि अगले साल यात्रियों की संख्या 6.7 प्रतिशत बढ़कर 5.2 अरब हो जाने की उम्मीद है। इसी तरह उद्योग का राजस्व वर्ष 2025 में पहली बार एक लाख करोड़ डॉलर से अधिक यानी 1.007 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा।
आईएटीए ने कहा कि वैश्विक विमानन उद्योग का परिचालन लाभ अगले साल बढ़कर 67.5 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है जबकि उसका खर्च 940 अरब डॉलर रहने की संभावना है।
आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि भारत विमानन क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज कर रहा है और वह वृद्धि को लेकर हवाई संपर्क पर निर्भर है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें वैश्विक स्तर पर 2025 में 3.6 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन के साथ 36.6 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाने की उम्मीद है। यह 2024 में 31.5 अरब डॉलर के अपेक्षित शुद्ध लाभ से थोड़ा बेहतर है।’’
वॉल्श ने कहा कि चीन और भारत सबसे तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन बाजारों में से हैं। वहीं एशिया- प्रशांत क्षेत्र में मजबूत मांग और क्षमता के बेहतर उपयोग से अगले साल लाभप्रदता में थोड़ा सुधार होने की संभावना है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.