scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतग्लेनमार्क ने अमेरिका में एडीएचडी दवा की 15 लाख बोतलें वापस मंगाईं

ग्लेनमार्क ने अमेरिका में एडीएचडी दवा की 15 लाख बोतलें वापस मंगाईं

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स अमेरिकी बाजार में एक जेनेरिक दवा की करीब 15 लाख बोतलें वापस मंगा रही है, जिसका इस्तेमाल एकाग्रता की कमी और अति सक्रियता विकार (एडीएचडी) के इलाज में किया जाता है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने यह जानकारी दी।

मुंबई स्थित दवा विनिर्माता की अनुषंगी कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक, यूएसए कई एटोमोक्सेटिन कैप्सूल की करीब 14.76 लाख बोतलें वापस मंगा रही है।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने अपनी ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ‘‘सीजीएमपी विचलन’’ के कारण प्रभावित खेप को वापस मंगा रही है।

यूएसएफडीए की तय सीमा से अधिक एन-नाइट्रोसो एटोमोक्सेटिन अशुद्धता पाए जाने के कारण यह फैसला किया गया।

दवा नियामक ने कहा कि न्यू जर्सी स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक, यूएसए 10 मिलीग्राम से 100 मिलीग्राम तक की क्षमता वाले भारत में बने उत्पाद को वापस मंगा रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments