नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसीआरई) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत बढ़कर 1,752 करोड़ रुपये हो गया।
सार्वजनिक क्षेत्र की पुनर्बीमा कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 1,036 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल आय सालाना आधार पर 11,964 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,352 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने इस दौरान 12,388 करोड़ रुपये का सकल प्रीमियम संग्रह दर्ज किया। इसकी कुल परिसंपत्तियां बढ़कर 1,97,540 करोड़ रुपये हो गई।
जीआईसीआरई एक ऐसी कंपनी है जो अन्य बीमा कंपनियों को बीमा प्रदान करती है। यानी जब कोई बीमा कंपनी किसी ग्राहक को बीमा पॉलिसी बेचती है, तो वह संभावित बड़े जोखिम को कम करने के लिए उस पॉलिसी का एक हिस्सा जीआईसीआरई जैसी पुनर्बीमा कंपनी को बेच देती है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.