नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) रसायन और कपड़ा विनिर्माता जीएचसीएल का 30 जून को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन गुना से अधिक होकर 355.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 102.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,371.32 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 698.93 करोड़ रुपये थी।
जीएचसीएल के प्रबंध निदेशक आर एस जालान ने कहा कि उसके उत्पादों की मांग मजबूत बनी हुई है।
जीएचसीएल लिमिटेड की उपस्थिति रसायन, वस्त्र और उपभोक्ता उत्पाद खंड में है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.