मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) जर्मनी की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से संबंधित सामग्री की आपूर्ति करने वाली कंपनी बीकर ने बेलगावी में एक्वस विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में अपनी नई स्थापित विनिर्माण सुविधा में उत्पादन शुरू कर दिया है। शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।
कंपनी ने जून, 2023 में कर्नाटक के बेलगावी में अपनी सुविधा में एक उन्नत एयरोस्पेस केंद्र स्थापित करने के लिए एक्वस इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साझेदारी की थी।
बीकर ने कहा कि विनिर्माण संयंत्र का शुभारंभ बीकर मेटल्स के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह विस्तार भारत के बढ़ते अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रक्षा और सटीक इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए बीकर की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और उच्च प्रदर्शन सामग्री समाधानों में वैश्विक नेता के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करता है।
बीकर मेटल्स इंडिया लिमिटेड के भारत में वाणिज्यिक निदेशक प्रसाद राजशेखरैया सिद्धलिंगा ने कहा, “इस निवेश के साथ, हम भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य कम समय में उच्च गुणवत्ता वाले अर्ध-निर्मित कच्चे माल उपलब्ध कराना है, जिससे इस क्षेत्र में विश्वसनीय और उन्नत सामग्री समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।”
कंपनी ने कहा कि नई सुविधा बेलगावी एयरोस्पेस क्लस्टर (बीएसी) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (एयरोस्पेस), रक्षा, वाहन, चिकित्सा प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सामान्य इंजीनियरिंग सहित उद्योगों की एक विस्तृत शृंखला की सेवा करेगी। अपनी उन्नत प्रसंस्करण क्षमताओं का उपयोग करते हुए, कंपनी का लक्ष्य वैश्विक गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए भारत के औद्योगिक वृद्धि का समर्थन करना है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.