scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजेनसोल इंजीनियरिंग का चौथे तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 20 करोड़ रुपये

जेनसोल इंजीनियरिंग का चौथे तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 20 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड का मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा लगभग तीन गुना होकर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने सात करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी का कुल राजस्व भी जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 167 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि मार्च 2024 तक उसके पास 1,783 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी, जिसमें से 1,448 करोड़ रुपये के ऑर्डर सौर खंड से हैं।

जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, ‘‘हम स्कॉर्पियस ट्रैकर्स के अधिग्रहण, पश्चिम एशिया में प्रवेश, बीईएसएस (बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली) जैसे रणनीतिक दांव लगाना जारी रखे हैं और हम ईवी लीजिंग और ईवी विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में विस्तार पर आगे बढ़ेंगे।’’

कंपनी जेनसोल समूह की कंपनियों का हिस्सा है जो सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास के लिए ईपीसी सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments