नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) रोबोट बनाने वाली जेनरोबोटिक्स ने अपनी प्रौद्योगिकी के पेटेंट के उल्लंघन के संबंध में चेन्नई स्थित स्टार्टअप सोलिनास इंटीग्रिटी प्राइवेट लि. के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है।
जेनरोबोटिक्स के पास रोबोट के जरिये नाले की सफाई की प्रौद्योगिकी के लिए पेटेंट है। कंपनी ने अपनी बौद्धिक संपदा की सुरक्षा के लिए उचित कानूनी मंच से संपर्क किया। मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है और वर्तमान में यह मामला विचाराधीन है।
कानूनी विवाद सोलिनास के होमोएसईपी सीवर रोबोट के विकास से संबंधित है, जिसके बारे में जेनरोबोटिक्स का दावा है कि इसमें मौजूद प्रौद्योगिकियां और विशेषताएं बैंडिकूट रोबोट के लिए कंपनी के मौजूदा पेटेंट के तहत संरक्षित प्रौद्योगिकियों और विशेषताओं जैसी हैं।
कंपनी ने शनिवार को बयान में दावा किया है कि ये समानताएं इसकी प्रौद्योगिकी के संभावित अनधिकृत उपयोग के बारे में गंभीर सवाल उठाती हैं, जिसके कारण वर्तमान कानूनी कार्यवाही शुरू हुई है।
फिर भी, जेनरोबोटिक्स ने इस मामले में मध्यस्थता के माध्यम से समाधान की संभावना तलाशने के सुझाव पर सहमति व्यक्त की है, जैसा कि 21 अप्रैल, 2025 को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई के दौरान प्रस्तावित किया गया था।
उसने कहा, “चूंकि मामला अब विचाराधीन है, इसलिए कंपनी आगे किसी भी तरह की सार्वजनिक टिप्पणी करने से बचेगी और कानूनी प्रक्रिया के परिणाम की प्रतीक्षा करेगी।”
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.