नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) इटली की वित्तीय सेवा कंपनी जनरली ने बुधवार को कहा कि वह सभी नियामकीय मंजूरियों के बाद भारतीय जीवन बीमा संयुक्त उद्यम की बहुलांश शेयरधारक बन गई है।
कंपनी ने फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ (एफजीआईएल) में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट लिमिटेड (आईआईटीएल) की लगभग 16 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण और एफजीएलआई में अतिरिक्त शेयरों को हासिल करने का काम पूरा कर लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनरली की अब एफजीआईएल में करीब 68 फीसदी हिस्सेदारी है, जो 2022 के अंत तक बढ़कर 71 प्रतिशत हो सकती है।
सरकार ने पिछले साल बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया था। इस सौदे से उभरते बाजारों में जनरली की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।
जनरली के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) (अंतरराष्ट्रीय परिचालन) जैमे एंचोस्टेगुई मेलगारेजो ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण एक उच्च क्षमता वाले बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने की जनरली की रणनीति के अनुरूप है और हम भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.