scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरत्न, आभूषण निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 5.76 फीसदी बढ़ा

रत्न, आभूषण निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 5.76 फीसदी बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) अमेरिका, हांगकांग और थाईलैंड जैसे प्रमुख देशों में अच्छी मांग के चलते रत्न और आभूषण का निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 5.76 प्रतिशत बढ़कर 29.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

रत्न एवं आभूषण निर्यात परिषद (जीजेईपीसी) ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर 2021 में निर्यात 29.49 फीसदी की वृद्धि के साथ 3.04 अरब डॉलर रहा।

जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका, हांगकांग, थाईलैंड और इजराइल जैसे प्रमुख व्यापार केंद्रों में अवकाश और त्योहारी मांग अधिक रही। यह रफ्तार वित्त वर्ष के अंत में भी जारी रहेगी और हम 41.67 अरब डॉलर के निर्यात के तय लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे।’’

बयान के अनुसार तराशे और पॉलिश वाले हीरों का निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2021 के बीच 23 फीसदी बढ़कर 18 अरब डॉलर तथा स्वर्ण आभूषणों का निर्यात 25.41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments