scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजीसीपीएल को चौथी तिमाही का 412 करोड़ रुपये का मुनाफा

जीसीपीएल को चौथी तिमाही का 412 करोड़ रुपये का मुनाफा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने मार्च, 2025 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 411.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) की एक नियामकीय सूचना के अनुसार, एक साल पहले जनवरी-मार्च की अवधि में इसे अपने अफ्रीका (स्ट्रेंथ ऑफ नेचर सहित) कारोबार में नुकसान के कारण 1,893.21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से कुल राजस्व 3,597.95 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,385.61 करोड़ रुपये था।

तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,000.84 करोड़ रुपये रहा।

जीसीपीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर सीतापति ने कहा, ‘‘बाजार की स्थिति समान रहने के बावजूद, हमने चौथी तिमाही में क्रमिक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया।’’

तिमाही के दौरान भारत के बाजार से कंपनी का राजस्व 2,184.92 करोड़ रुपये रहा। यहां कंपनी के प्रमुख ब्रांड गुड नाइट, सिंथोल और एचआईटी हैं।

जीसीपीएल के दूसरे सबसे बड़े बाजार इंडोनेशिया से राजस्व 504.29 करोड़ रुपये रहा।

31 मार्च, 2025 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में जीसीपीएल का शुद्ध मुनाफा 1,852.30 करोड़ रुपये रहा। वहीं वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत राजस्व 1.9 प्रतिशत बढ़कर 14,364.29 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments