scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकिसानों को 18,500 करोड़ रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण दिए: सहकारिता मंत्री

किसानों को 18,500 करोड़ रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण दिए: सहकारिता मंत्री

Text Size:

जयपुर, 21 मार्च (भाषा) राजस्थान में किसानों को इस साल 18,500 करोड़ रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किए गए हैं और आगामी साल में इस मद में 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने की मंशा है।

राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण के लिए किसानों को स्वीकृत 16,500 करोड़ के मुकाबले 18,500 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया तथा अगले साल किसानों को 20,000 करोड़ रुपये का ऋण देने का विचार है और इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी।

आंजना ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि कृषकों को अल्पकालीन फसली ऋण के लिए अधिकतम साख-सीमा रुपये 1.50 लाख तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषकों को स्वीकृत अधिकतम साख सीमा तक ऋण उपलब्ध संसाधनों के आधार पर दिया जाएगा।

सहकारिता मंत्री ने आश्वस्त किया कि योजना के तहत धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत नाबार्ड से 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत का अंशदान उपलब्ध करवाया जाता है।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments