scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतगौतम अडाणी को एपीएसईजेड का गैर-कार्यकारी चेयरमैन किया गया नियुक्त

गौतम अडाणी को एपीएसईजेड का गैर-कार्यकारी चेयरमैन किया गया नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने उद्योगपति गौतम अदाणी को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी चेयरमैन से गैर-कार्यकारी चेयरमैन बना दिया गया है।

एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल ने गौतम अदाणी को कार्यकारी चेयरमैन से गैर-कार्यकारी चेयरमैन बनाने को मंजूरी दे दी है। यह बदलाव पांच अगस्त से प्रभावी हो गया और इसके परिणामस्वरूप वह कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी नहीं रहेंगे।

कंपनी ने मनीष केजरीवाल को पांच अगस्त से तीन वर्ष की शुरुआती अवधि के लिए कंपनी का अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी, स्वतंत्र) नियुक्त किया है। इसके लिए तीन महीने के भीतर शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।

एपीएसईजेड वैश्विक रूप से विविधीकृत अदाणी समूह का हिस्सा है। इसकी देश में 15 बंदरगाह और भारत के बाहर चार बंदरगाह पर उपस्थिति है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments