नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) रियल्टी कंपनी गौड़ ग्रुप ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर तिमाही में 4,786 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में कंपनी की आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग रही।
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में मजबूत प्रदर्शन के साथ, गौड़ समूह अब बिक्री बुकिंग के लिहाज से शीर्ष रियल एस्टेट डेवलपर में शामिल है।
कंपनी ने कहा कि मजबूत प्रदर्शन का श्रेय काफी हद तक दो लक्जरी परियोजनाओं की सफल पेशकश को जाता है। ये परियोजनाएं वेव सिटी, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित गौड़ ‘एनवाईसी रेजिडेंस’ और ग्रेटर नोएडा में ‘लिगेसी बाय गौड़’ हैं।
गौड़ ग्रुप के निदेशक सार्थक गौड़ ने कहा, ‘‘2024-25 की पहली तीन तिमाहियों में 4,786 करोड़ रुपये का उल्लेखनीय कारोबार हमारे पोर्टफोलियो की मजबूती का प्रमाण है।’’
गौड़ ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रीमियम रियल एस्टेट की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.