scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजयपुर में रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन स्थापित करेंगे गरुड़ एयरोस्पेस और आरईआईएल

जयपुर में रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन स्थापित करेंगे गरुड़ एयरोस्पेस और आरईआईएल

Text Size:

चेन्नई, तीन जनवरी (भाषा) ड्रोन विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने जयपुर में रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन स्थापित करने के लिए राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (आरईआईएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

गरुण एयरोस्पेस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस प्रशिक्षण सुविधा का उद्देश्य व्यापक, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान कर विभिन्न क्षेत्रों में कुशल ड्रोन संचालकों की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

गरुड़ एयरोस्पेस ने बयान में कहा कि यह समझौता ड्रोन प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण में गरुड़ एयरोस्पेस की विशेषज्ञता और राजस्थान में आरईआईएल के बुनियादी ढांचे और पहुंच के बीच रणनीतिक सहयोग को दर्शाता है।

बयान के अनुसार, गरुड़ एयरोस्पेस की क्षमताओं को आरईआईएल के स्थापित बुनियादी ढांचे और उपस्थिति के साथ जोड़कर क्षेत्रीय पायलट प्रशिक्षण संगठन, प्रभावी प्रशिक्षण वितरण के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगा।

कंपनी ने कहा कि यह साझेदारी व्यक्तियों को सशक्त बनाने और उद्योगों को आधुनिक बनाने के लिए गरुड़ एयरोस्पेस की प्रतिबद्धता को बताती है। यह भारत को वैश्विक ड्रोन केंद्र के रूप में उभरने में योगदान देगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments