नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 90 प्रतिशत घटकर 397.59 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से पेट्रो रसायन और प्राकृतिक गैस विपणन कारोबार में नुकसान से कंपनी का लाभ कम हुआ है।
बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,800.09 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 35,939.96 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,175.60 करोड़ रुपये थी।
देश की सबसे बड़ी गैस कारोबार और परिवहन कंपनी को पेट्रो रसायन कारोबार में 349 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसके अलावा प्राकृतिक गैस विपणन इकाई को भी नुकसान हुआ है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
