नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2021) में दोगुना से अधिक होकर 3,287.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ने से कंपनी के लाभ में वृद्धि हुई है।
गेल (इंडिया) ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 3,287.99 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,487.33 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने अनुसार, उसका लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत अधिक रहा है।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ईंधन के विपणन से 1,749.71 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने ईंधन विपणन पर 73.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
गेल (इंडिया) का आलोच्य तिमाही में एलपीजी और तरल हाइड्रोकार्बन कारोबार से मुनाफा भी 200 प्रतिशत बढ़ा है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.