scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगडकरी 1,406 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

गडकरी 1,406 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

Text Size:

गुरुग्राम, आठ मार्च (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 1,406 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर चार लेन के अंडरपास का उद्घाटन भी करेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) के अनुसार 103 करोड़ रुपते की लागत से बना यह अंडरपास गुरुग्राम में एम्बियंस मॉल के पास वाहनों की यू-टर्न सुविधा को लेकर बनाया गया है। इसे बुधवार से शुरू किया जाएगा।

गडकरी कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। इसमें कपरीवास चौक और द्वारकाधीश चौक पर धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड और फ्लाईओवर का निर्माण और मरम्मत कार्य भी शामिल है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments