scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने आंध्र प्रदेश में 21,559 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

गडकरी ने आंध्र प्रदेश में 21,559 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 21,559 करोड़ रुपये की 51 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लंबाई 1,380 किलोमीटर है।

इस दौरान गडकरी ने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क तटीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। साथ ही शहरी और ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। यह निर्माण आंध्र प्रदेश के लोगों को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

गडकरी ने कहा कि सेतु भारतम के तहत आरओबी के निर्माण से निर्बाध यातायात की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और समय के साथ-साथ ईंधन की बचत भी होगी तथा प्रदूषण भी कम होगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments