scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने केरल में राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

गडकरी ने केरल में राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को केरल में 45,536 करोड़ रुपये की 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं मे देश का सबसे लंबा छह लेन का फ्लाईओवर भी शामिल है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर अरुर से तुरवूर तेकू के बीच बनाया जाएगा। इसकी अनुमानित लंबाई 13 किलोमीटर है।

एक बयान में कहा गया है कि इस परियोजना से तमिलनाडु से कर्नाटक के बीच संपर्क बेहतर होगा और साथ ही परिवहन की लागत भी घटेगी। इस कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, सांसद, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा अजय अजय रमण

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments