scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजी20 समूह ने मजबूत वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार के लिए समन्वित प्रयासों का संकल्प लिया

जी20 समूह ने मजबूत वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार के लिए समन्वित प्रयासों का संकल्प लिया

Text Size:

बाली, 16 नवंबर (भाषा) भारत, अमेरिका तथा यूरोपीय संघ समेत जी20 समूह ने मजबूत एवं जुझारू वैश्विक पुनरुद्धार सुनिश्चित करने के लिए ऐसे समन्वित प्रयास करने का बुधवार को संकल्प लिया जिससे रोजगार सृजन सुनिश्चित हो और वृद्धि को गति भी मिले।

इस दो दिन के शिखर सम्मेलन के समापन के बाद जी20 बाली नेताओं का घोषणापत्र जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए यह पल बहुत ही अहम है। यह आवश्यक है कि जी20 साझा चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापक नीति सहयोग और ठोस समन्वय समेत सभी मौजूदा नीतियों का इस्तेमाल करते हुए ठोस, सटीक, तेज और आवश्यक कार्रवाई करे।

घोषणापत्र में कहा गया, ‘‘वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के साथ ही हमारी प्रतिबद्धता है विकासशील देशों विशेषकर सबसे कम विकसित तथा छोटे द्विपीय विकासशील देशों का समर्थन करना।’’

इससे पहले इंडोनेशिया ने आगामी वर्ष के लिए जी20 की अध्यक्षता भारत को सौंप दी।

इसमें कहा गया कि यह समूह व्यापक आर्थिक प्रतिक्रियाओं और सहयोग के विषय में मुस्तैद रहेगा और लचीला रुख अपनाएगा। घोषणापत्र के मुताबिक, ‘‘हम सार्वजनिक निवेश और ढांचागत सुधार करेंगे, सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देंगे, बहुपक्षीय व्यापार को मजबूत करेंगे, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को जुझारू बनाएंगे जिससे दीर्घावधि की वृद्धि, स्थिरता, समावेश, हरित बदलाव को समर्थन दिया जा सके। हम दीर्घकालिक वित्तीय वहनीयता सुनिश्चित करेंगे और हमारे केंद्रीय बैंक मूल्य स्थिरता को प्राप्त करेंगे।’’

घोषणापत्र में खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने और बाजारों को स्थिरता प्रदान करने का संकल्प भी लिया गया।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments