scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर समूह साधारण बीमा उद्यम में 25% हिस्सेदारी भागीदार जनरली को 1,253 करोड़ रुपये में बेचेगा

फ्यूचर समूह साधारण बीमा उद्यम में 25% हिस्सेदारी भागीदार जनरली को 1,253 करोड़ रुपये में बेचेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) कर्ज में डूबे फ्यूचर समूह ने बीमा कारोबार से समयबद्ध तरीके से बाहर निकलने का फैसला किया है। समूह ने फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एफजीआईआईसीएल) में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी संयुक्त उपक्रम भागीदार जनरली को 1,252.96 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है।

समूह ने कहा कि यह कदम कर्ज चुकाने के लिए उसकी संपत्ति मौद्रिकरण योजनाओं का हिस्सा है।

एफजीआईआईसीएल फ्यूचर एंटरप्राइजेज और जनरली पार्टिसिपेशंस नीदरलैंड एनवी (जनरली) का संयुक्त उपक्रम है।

इसके अलावा किशोर बियानी की अगुवाई वाला फ्यूचर समूह जनरली के साथ जीवन बीमा सेवाएं देने वाले एक अन्य उपक्रम फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एफजीआईएलआईसीएल) में भी अपनी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए विकल्प की तलाश में हैं।

फ्यूचर समूह ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ‘‘कंपनी एफजीआईएलआईसीएल और एफजीआईआईसीएल में अपनी बची हिस्सेदारी की बिक्री के लिए विकल्प तलाश रही है और कंपनी समयबद्ध तरीके से बीमा संयुक्त उद्यमों से पूरी तरह से अलग हो जाएगी।’’

अभी एफजीआईआईसीएल में एफईएल की हिस्सेदारी 49.91 फीसदी है जो इस सौदे के बाद 24.91 प्रतिशत रह जाएगी। जनरली की हिस्सेदारी वर्तमान के लगभग 49 फीसदी से बढ़कर 74 प्रतिशत हो जाएगी।

समूह ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ‘‘एफईएल सामान्य बीमा क्षेत्र के अपने संयुक्त उद्यम एफजीआईआईसीएल में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी उपक्रम भागीदार जनरली को 1,252.96 करोड़ रुपये में बेचने को तैयार हुआ है। ’’

जनराली के पास एफजीआईआईसीएल में फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) की बची हिस्सेदारी को लेने का भी विकल्प होगा।

कंपनी के मुताबिक एफजीआईआईसीएल में शेष 24.91 प्रतिशत के लिए उसे संभावित खरीदारों से कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

जीवन बीमा उपक्रम एफजीआईएलआईसीएल में एफईएल की वर्तमान में 33.29 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि जनरली की इसमें 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एफईएल जीवन बीमा संबंधी उपक्रम में 33.3 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए विकल्प तलाश रही है।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments