scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर एंटरप्राइजेज ने एनसीडी पर ब्याज भुगतान में चूक की

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने एनसीडी पर ब्याज भुगतान में चूक की

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने अपने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों (एनसीडी) पर देय 4.10 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की है।

एफईएल ने शेयर बाजारों को बताया कि यह भुगतान 24 जून 2022 तक किया जाना था। कंपनी ने कहा, ‘‘गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर ब्याज 24 जून, 2022 तक देय था लेकिन कंपनी अपने दायित्व का पालन करने में विफल रही।’’

किशोर बियाणी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह ने जून में चौथी बार ऐसी भुगतान चूक की है।

इस हफ्ते की शुरुआत में एफईएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर 85.71 लाख रुपये और 6.07 लाख रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने 1.41 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की थी।

कंपनी ने कहा कि ब्याज भुगतान में चूक 24 जून , 2021 से 23 जून, 2022 के बीच की गई।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments