नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) किशोर बियानी के अगुवाई वाले फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर ने न्यूजीलैंड की डेयरी फर्म फोंटेरा के साथ अपने संयुक्त उद्यम समझौते को समाप्त करने का निर्णय किया है।
फ्यूचर कंज्यूमर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज आयोजित एक बैठक में फोंटेरा कोऑपरेटिव के साथ अपने यूरोप में संयुक्त उद्यम को समाप्त करने पर विचार करने के बाद मंजूरी दे दी।
निदेशक मंडल ने इसके अलावा संयुक्त उद्यम कंपनी फोंटेरा फ्यूचर डेयरी के व्यावसायिक संचालन को बंद करने को भी मंजूरी दे दी है। यह हालांकि अभी जरूरी कानूनों और आवश्यक सहमति के अधीन है।
दोनों कंपनियों ने आठ अगस्त, 2018 को इस संयुक्त उद्यम के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.