scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतफ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ का मूल्य दायरा 350-368 रुपये प्रति शेयर तय

फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ का मूल्य दायरा 350-368 रुपये प्रति शेयर तय

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस समर्थित फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस ने अपने 1,104 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 350-368 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री दो नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी और चार नवंबर को बंद होगी। एंकर निवेशक शेयरों के लिए एक नवंबर को बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1,36,95,466 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायेंगे।

कंपनी को नये निर्गम से 1,104 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग सूक्ष्म वित्त कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

भाषा रिया मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments