scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतविस्तार के विलय के बाद भी पूर्ण-सेवा एयरलाइन का नाम एयर इंडिया ही होगाः सीईओ

विस्तार के विलय के बाद भी पूर्ण-सेवा एयरलाइन का नाम एयर इंडिया ही होगाः सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को कहा कि विस्तार एयरलाइन का विलय होने के बाद भी पूर्ण-सेवा एयरलाइन को एयर इंडिया के नाम से ही जाना जाएगा।

विल्सन ने मीडिया के साथ एक वर्चुअल संवाद में कहा कि समूह की योजना एक पूर्ण-सेवा एयरलाइन और एक किफायती सेवा एयरलाइन का गठन करने की है। इस योजना के तहत एयर इंडिया और विस्तार को मिलाकर पूर्ण-सेवा एयरलाइन बनाई जाएगी।

पिछले साल जनवरी में सरकार से एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद से ही टाटा समूह इसके पुनर्गठन की कोशिशों में लगा है। इस क्रम में विस्तार का विलय एयर इंडिया के साथ करने जबकि एयरएशिया इंडिया का विलय एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ किया जा रहा है।

विल्सन ने कहा कि समूह एयर इंडिया और विस्तार दोनों की विरासत को आगे बढ़ाने का इच्छुक है और इस दिशा में कोशिश जारी है। हालांकि, विलय के बाद इस पूर्ण-सेवा एयरलाइन को एयर इंडिया का ही नाम देने की सोच है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय विमानन बाजार में विस्तार की मजबूत पहचान है लेकिन भारत के बाहर एयर इंडिया को काफी जाना जाता है और इसका 90 साल का इतिहास है। भावी पूर्ण-सेवा एयरलाइन को एयर इंडिया के नाम से पुकारा जाएगा लेकिन विस्तार की कुछ विरासत को कायम रखा जाएगा।’’

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विल्सन ने कहा कि इस विलय के संदर्भ में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments