नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर करने और पहुंच बढ़ाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा चार क्षेत्रीय भाषाओं में खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली (एफओएससीओएस) पोर्टल शुरू किया है।
यह पोर्टल अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा गुजराती, तमिल, तेलुगू और मराठी में भी उपलब्ध है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) जल्द ही कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, असमिया, बांग्ला और ओडिया में भी इस पोर्टल को शुरु करने की योजना बना रहा है।
इसमें कहा गया है कि नवीनतम प्रगति का उद्देश्य स्थानीय खाद्य व्यवसायों के लिए उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाना है, जिससे वे वर्ष 2020 में देश भर में शुरू किए गए एफएसएसएआई के ऑनलाइन अनुपालन पोर्टल एफओएससीओएस से आसानी से जुड़ सकें।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.