scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएफएसआईबी ने पंजाब नेशनल बैंक के एमडी पद के लिए अशोक चंद्रा का चयन किया

एफएसआईबी ने पंजाब नेशनल बैंक के एमडी पद के लिए अशोक चंद्रा का चयन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद के लिए अशोक चंद्रा के नाम की सिफारिश की।

वह इस समय केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक हैं। वह अतुल कुमार गोयल का स्थान लेंगे, जो दिसंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने एक बयान में कहा कि उसने पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ पद के लिए 16 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया।

बयान में कहा गया, ‘‘साक्षात्कार के दौरान प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो पीएनबी में एमडी और सीईओ पद के लिए अशोक चंद्रा के नाम की सिफारिश करता है।’’

एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments