नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) फ्यूचर सप्लाई चेन लिमिटेड (एफएससीएल) ने अन्य जरूरी मंजूरियां मिलने में देरी के कारण कंपनी की संपत्तियां बेचने की योजना छोड़ दी है।
एफएससीएल ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘अन्य आवश्यक मंजूरियां मिलने में देरी की वजह से कंपनी के निदेशक मंडल ने संपत्तियां बेचने का प्रस्ताव रद्द कर दिया है।
एफएससीएल ने कहा, ‘‘कंपनी कारोबारी परिचालन के ‘पुनर्वास’ के लिए अन्य संभावित अवसरों पर गौर करेगी और उसके सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों का समाधान करेगी और कुछ तय होने के बाद एक्सचेंजों को इसकी जानकारी देगी।’
एफएससीएल देश की सबसे बड़ी संगठित तीसरा-पक्ष आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक सेवाप्रदाता है।
एफएससीएल के निदेशक मंडल ने 26 जुलाई, 2022 को कंपनी की कुछ संपत्तियों को बेचने की मंजूरी दी थी। हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों और ऋणदाताओं सहित अन्य आवश्यक मंजूरियां ली जानी थीं।
एफएससीएल ने 13 सितंबर, 2022 को खुलासा किया था कि उसके शेयरधारकों ईजीएम में संपत्तियों की बिक्री के लिए विशेष प्रस्ताव को पारित कर दिया है। हालांकि, अब बोर्ड ने संपत्ति बिक्री की योजना पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.