scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतफ्रैमर एआई ने लुमिकाई से 20 लाख अमेरिकी डॉलर का जुटाया निवेश

फ्रैमर एआई ने लुमिकाई से 20 लाख अमेरिकी डॉलर का जुटाया निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) वीडियो निर्माण मंच फ्रैमर एआई ने लुमिकाई से 20 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 16.8 करोड़ रुपये) का निवेश हासिल करने की घोषणा की है।

लुमिकाई, गेमिंग और इंटरैक्टिव मीडिया मंचों में निवेश करती है।

कंपनी बयान के अनुसार, ताजा पूंजी का इस्तेमाल फ्रैमर की पेशकशों को खेल तथा मनोरंजन में विस्तारित करने और …डेटा-प्रशिक्षण में निवेश करने में किया जाएगा। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोष का इस्तेमाल अपनी प्रौद्योगिकी दल का विस्तार करने के वास्ते भी किया जाएगा।

फ्रैमर एआई की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक सुपर्णा सिंह ने कहा, ‘‘ छोटी वीडियो की आवश्यकता और उसमें रुचि पहले कभी इतनी अधिक नहीं थी। ’’

लुमिकाई की संस्थापक साझेदार सलोने सहगल ने कहा, ‘‘ ऐसी दुनिया में जहां ब्रांड, उद्यमों तथा मीडिया घरानों को सोशल मीडिया के जरिये दर्शकों को लगातार जोड़ना होता है..फ्रैमर एआई की प्रभावशाली ग्राहक सूची उनके समाधान की सफलता का प्रमाण है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments