नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी आंशिक रूप से बढ़ गई है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसके शेयरधारक एफपीआई की संख्या 54 से बढ़कर 83 हो गई। इसके साथ ही एफपीआई के पास मौजूद शेयरों की संख्या भी बढ़कर 3,57,72,428 हो गई।
इस तरह वन97 कम्युनिकेशंस में एफपीआई की हिस्सेदारी 4.42 प्रतिशत से बढ़कर 5.45 प्रतिशत हो गई है।
कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले म्यूचुअल फंड की संख्या भी पहली तिमाही में तीन से बढ़कर 19 हो गई। उनके पास मौजूद शेयरों की संख्या भी 68,19,790 से बढ़कर 74,02,309 हो गई।
भाषा प्रेम
प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.