नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) देश के सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध चार ‘रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट’ (रीट) ने वित्त वर्ष 2024-25 में यूनिटधारकों को 6,070 करोड़ रुपये वितरित किए जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है।
भारतीय रीट संघ (आईआरए) ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इन सूचीबद्ध रीट ने सामूहिक रूप से जनवरी-मार्च तिमाही में 2.64 लाख से अधिक यूनिटधारकों को 1,553 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए।
समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में चार रीट इकाइयों का कुल वितरण 6,070 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 5,366 करोड़ रुपये था।
भारत में सूचीबद्ध रीट में ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स आरईआईटी और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट शामिल हैं।
इन चार सूचीबद्ध रीट ने 2024-25 में 89,100 करोड़ रुपये की शुद्ध परिचालन आय दर्ज की, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इस दौरान इनका कुल राजस्व भी 16 प्रतिशत बढ़कर 1,12,802 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.