scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशअर्थजगतबेंगलुरु हवाई अड्डे पर 40 करोड़ रुपये की चार किलोग्राम कोकीन जब्त

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 40 करोड़ रुपये की चार किलोग्राम कोकीन जब्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 40 करोड़ रुपये मूल्य की चार किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है। इस संबंध में एक यात्री को गिरफ्तार भी किया गया।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने 18 जुलाई को दोहा से बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए एक भारतीय पुरुष यात्री को रोका।

मंत्रालय ने कहा कि यात्री के पास दो सुपरहीरो की कॉमिक्स/ पत्रिकाएं थीं, जो असामान्य रूप से भारी थीं। इसके बाद अधिकारियों ने पत्रिकाओं के कवर में छिपाए गए सफेद पाउडर को बरामद किया।

मंत्रालय ने कहा, ”पाउडर में कोकीन पाया गया। बरामद कोकीन का वजन 4,006 ग्राम (चार किलोग्राम से अधिक) है और इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 40 करोड़ रुपये है, जिसे एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया।”

इसके बाद, यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और 18 जुलाई, 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments