नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) अगले हफ्ते चार कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) प्राथमिक बाजार में आने वाले हैं जिनसे सामूहिक रूप से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
आईपीओ लाने वाली कंपनियों में आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस शामिल हैं। इनके अलावा केंज टेक्नोलॉजी इंडिया और आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेस का भी आईपीओ आने वाला है।
पिछले हफ्ते भी चार कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई थीं जिनमें बीकाजी फूड्स इंटरनेशल और ग्लोबल हैल्थ लिमिटेड शामिल हैं।
मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक आर्चियन केमिकल्स और फाइव स्टार बिजनेस के आईपीओ नौ नवंबर से 11 नवंबर तक खुले रहेंगे जबकि केंज टेक्नोलॉजी और आइनॉक्स ग्रीन के आईपीओ क्रमश: दस नवंबर और 11 नवंबर तक खुले रहेंगे।
शेयर बाजारों पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2022 में अब तक 26 कंपनियां 48,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आईं। पिछले साल 63 आईपीओ से 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे।
बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि द्वितीयक बाजार में अस्थिरता से 2022 में आईपीओ बाजार कमजोर रहा।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
