नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया ने देश में भार संतुलन पर पायलट परियोजना शुरू करने के लिए बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस पायलट परियोजना का उद्देश्य चार्जर्स और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बीच उपलब्ध लोड का सही तरीके से वितरण करना है।
कंपनी ने कहा, ‘फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के साथ भार संतुलन पर देश में इस तरह की पहली पायलट परियोजना शुरू की है।’
यह पायलट परियोजना फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव द्वारा प्रदान किए गए स्मार्ट चार्जर में बीवाईपीएल लोड इनपुट के साथ ईवी की शक्तिशाली मांग को संतुलित करके चार्जिंग के प्रबंधन पर ध्यान देगी।
कंपनी के अनुसार इस परियोजना की अवधि एक वर्ष है और इस समझौते के तहत फोर्टम सी एंड डी इंडिया द्वारा निर्मित और संचालित मयूर विहार एक्सटेंशन फेज-एक में कुल तीन चार्जर (पांच चार्जिंग केंद्र) लगाए जाएंगे।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.