scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत

दिसंबर 2012 में सायरस मिस्त्री को ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया था लेकिन टाटा ग्रुप ने उन्हें 2016 में पद से हटा दिया था और मामला अदालत में गया जहां टाटा ग्रुप के पक्ष में फैसला आया.

Text Size:

नई दिल्ली: नई दिल्ली: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में निधन हो गया. मिस्त्री अपनी मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई आ रहे थे. उनके साथ मौजूद 3 व्यक्ति जिनमें ड्राइवर भी शामिल था, घायल हुए हैं.

घायलों को गुजरात के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पालघर पुलिस अधिकारियों के अनुसार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिस्त्री का जन्म 4 जुलाई 1968 को भारतीय मूल के आयरिश व्यापारी परिवार में हुआ था. मिस्त्री टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन थे. दिसंबर 2012 में उन्हें ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया था.लेकिन टाटा ग्रुप ने उन्हें 2016 में पद से हटा दिया था और मामला अदालत में गया जहां टाटा ग्रुप के पक्ष में फैसला आया. वह समूह के छठे अध्यक्ष थे और वो नौरोजी सकलतवाला के बाद ग्रुप में दूसरे ऐसे शख्स थे जिनका उपनाम टाटा नहीं था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मिस्त्री की मौत पर दुख जताते हुए कहा, ‘टाटा संस के पूर्व प्रमुख साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह न सिर्फ एक सफल उद्यमी थे, बल्कि उद्योग में एक युवा, उज्ज्वल और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में भी देखे जाते थे. यह एक बहुत बड़ा नुकसान है. मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.’

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, दुखद समाचार. मेरा भाई साइरस मिस्त्री नहीं रहे. विश्वास नहीं हो रहा.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की.

बता दें कि मिस्त्री के पिता पालोनजी मिस्त्री का भी इसी साल जून महीने में 93 साल की उम्र में निधन हुआ था.

बता दें कि मिस्त्री ने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. पालोनजी मिस्त्री के वे सबसे छोटे बेटे थे. 1991 में उन्होंने पालोनजी एंड कंपनी में काम करना शुरू किया था और 1994 में उन्हें समूह का निदेशक बनाया गया था.टाटा संस के बोर्ड में सायरस मिस्त्री 2006 में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि टाटा संस के सबसे ज्यादा शेयर मिस्त्री परिवार के पास ही है.


यह भी पढ़ें: J&K को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना, जमीन का अधिकार हमारी पार्टी का एजेंडा होगा- गुलाम नबी आजाद


share & View comments