scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबजाज ऑटो के पूर्व वाइस-चेयरमैन मधुर बजाज का निधन

बजाज ऑटो के पूर्व वाइस-चेयरमैन मधुर बजाज का निधन

Text Size:

मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) उद्योगपति और बजाज ऑटो लिमिटेड के पूर्व वाइस-चेयरमैन मधुर बजाज का शुक्रवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 73 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनके परिवार में पत्नी कुमुद और दो बेटियां- नीलिमा और निमिशा हैं।

सूत्रों ने बताया कि बजाज को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले उन्हें ‘स्ट्रोक’ भी हुआ था।

उन्होंने बताया कि बजाज ने शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली।

सूत्रों के अनुसार, मधुर बजाज का अंतिम संस्कार दोपहर में मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर किया गया।

बजाज का जन्म 19 अगस्त 1952 को हुआ था। दिवंगत व्यवसायी और राजनेता जमनलाल बजाज परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य मधुर बजाज ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण पिछले साल जनवरी में बजाज ऑटो के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।

देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल से स्कूली शिक्षा और फिर 1973 में मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक करने के बाद, उन्होंने 1979 में स्विट्जरलैंड के लॉजेन स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन विकास संस्थान (आईएमडी) से एमबीए किया।

मधुर बजाज बजाज फिनसर्व लिमिटेड, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और बजाज समूह की कई अन्य कंपनियों के निदेशक के रूप में भी काम कर रहे थे। वह महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के भी चेयरमैन थे।

मधुर बजाज के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “बजाज ऑटो लिमिटेड के पूर्व वाइस चेयरमैन मधुर बजाज जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए याद किया जाएगा, जिसने न केवल बजाज समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया बल्कि भारत की विकास गाथा में भी योगदान दिया। उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

मधुर बजाज के निधन पर उद्योग जगत की कई हस्तियों ने शोक जताया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments