scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय कंपनियों का विदेश में निवेश फरवरी में 67 प्रतिशत घटकर 75.36 करोड़ डॉलर रहा

भारतीय कंपनियों का विदेश में निवेश फरवरी में 67 प्रतिशत घटकर 75.36 करोड़ डॉलर रहा

Text Size:

मुंबई, 10 मार्च (भाषा) भारतीय कंपनियों का विदेशी निवेश इस साल फरवरी में 67 प्रतिशत घटकर 75.36 करोड़ डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

घरेलू निवेशकों ने फरवरी, 2021 में देश के बाहर 2.28 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (ओएफडीआई) किया था।

भारतीय कंपनियों के पिछले महीने के विदेशी निवेश में से 23.78 करोड़ डॉलर इक्विटी के रूप में, 23 करोड़ डॉलर कर्ज के रूप में 28.57 करोड़ डॉलर गारंटी के रूप में डाले गए हैं। माह-दर-माह आधार पर तुलना करें तो ओएफडीआई 56 प्रतिशत नीचे आया है। जनवरी, 2022 में भारतीय कंपनियों का विदेशी बाजारों में निवेश 1.71 अरब डॉलर रहा था।

जिन कंपनियों ने माह के दौरान विदेश में निवेश किया है उनमें ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने रूस में अपने संयुक्त उद्यम में 4.7 करोड़ डॉलर डाले हैं। इसी तरह मधुरिमा इंटरनेशनल ने अमेरिकी संयुक्त उद्यम में 4.09 करोड़ डॉलर, टाइटन कंपनी ने यूएई में डब्ल्यूओएस में 2.95 करोड़ डॉलर, इमेजिन मार्केटिंग ने सिंगापुर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी में 2.60 करोड़ डॉलर, केईसी इंटरनेशनल ने सऊदी अरब में संयुक्त उद्यम में 1.59 करोड़ डॉलर डाले हैं।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments