scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतघरेलू कंपनियों का विदेशों में निवेश जुलाई में 50 प्रतिशत घटकर 1.11 अरब डॉलर रहा

घरेलू कंपनियों का विदेशों में निवेश जुलाई में 50 प्रतिशत घटकर 1.11 अरब डॉलर रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) घरेलू कंपनियों का विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश इस साल जुलाई में 50 प्रतिशत घटकर 1.11 अरब डॉलर रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के घरेलू कंपनियों के विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश (ओएफडीआई) के आंकड़ों के अनुसार देश की कंपनियों ने विदेशों में पिछले साल जुलाई में 2.56 अरब डॉलर का निवेश किया था। ये निवेश इक्विटी, कर्ज और गारंटी जारी किये जाने के रूप में किया गया।

घरेलू कंपनियों ने जुलाई, 2022 में 57.91 करोड़ रुपये इक्विटी के रूप में, 19.32 करोड़ रुपये कर्ज और 33.74 करोड़ रुपये गारंटी के तौर पर निवेश किये।

कुछ प्रमुख निवेश में रिलायंस इंडस्ट्रीज का निवेश शामिल है।

आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सिंगापुर में अपनी पूर्ण ऊर्जा अनुषंगी रिलायंस इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स में 16 करोड़ डॉलर, ब्रिटेन में पूर्ण स्वामित्व वाली खुदरा इकाई में 4.07 करोड़ डॉलर का निवेश किया। वहीं रवीन्द्र एनर्जी ने संयुक्त अरब अमीरात में अपनी अनुषंगी इकाई में 3.3 करोड़ डॉलर का निवेश किया।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments