scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशअर्थजगतअप्रैल में पर्यटन से विदेशी मुद्रा में आय हल्की बढ़त के साथ 17,909 करोड़ रुपये पर

अप्रैल में पर्यटन से विदेशी मुद्रा में आय हल्की बढ़त के साथ 17,909 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) देश में इस साल अप्रैल में पर्यटन से विदेशी मुद्रा में आय सालाना आधार पर 2.90 प्रतिशत बढ़कर 17,909 करोड़ रुपये हो गई। यह अप्रैल 2023 में 17,405 करोड़ रुपये थी।

पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में जारी अप्रैल की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच पर्यटन से विदेशी मुद्रा में आय सालाना आधार पर 27.18 प्रतिशत बढ़कर 90,600 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल की समान अवधि में 71,235 करोड़ रुपये थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या अप्रैल में सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 6,50,748 हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में 6,03,985 विदेशी पर्यटक भारत आए थे।

जनवरी से अप्रैल के दौरान भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या 34,71,833 रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,33,751 थी।

पर्यटन मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि अप्रैल में सबसे अधिक 26.30 प्रतिशत पर्यटक बांग्लादेश से आए। इसके बाद अमेरिका से 13.74 प्रतिशत, ब्रिटेन से 8.36 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया से 4.41 प्रतिशत और कनाडा से 3.55 प्रतिशत विदेशी पर्यटक भारत आए।

अप्रैल में भारत की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों में से 50.07 प्रतिशत पुरुष और 40.92 प्रतिशत महिलाएं थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी मेहमानों के पांच सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से दिल्ली 31.27 प्रतिशत पर्यटकों के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद 13.16 प्रतिशत के साथ मुंबई दूसरे, 10.85 प्रतिशत के साथ हरिदासपुर (ओडिशा) तीसरे, 8.08 प्रतिशत के साथ चेन्नई चौथे और 6.72 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु पांचवें स्थान पर रहा।

अप्रैल के महीने में 25,27,697 भारतीय नागरिकों ने भी विदेश यात्राएं कीं। यह आंकड़ा अप्रैल 2023 के 21,87,313 से 15.56 प्रतिशत अधिक है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments