scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशअर्थजगतफोर्ड इंडिया ने चेन्नई संयंत्र के कर्मचारियों के लिए मुआवजा पैकेज में संशोधन किया

फोर्ड इंडिया ने चेन्नई संयंत्र के कर्मचारियों के लिए मुआवजा पैकेज में संशोधन किया

Text Size:

चेन्नई, 22 सितंबर (भाषा) अमेरिका की वाहन कंपनी फोर्ड की अनुषंगी फोर्ड इंडिया का पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत तमिलनाडु संयंत्र को बंद करने के फैसले के बाद मुआवजे को लेकर कर्मचारी संघ के साथ समझौता हो गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, कंपनी जो अंतिम संशोधित मुआवजा देगी वह एक साल के सेवाकाल पर कुल वेतन के 140 दिन के बराबर होगा। पहले कंपनी ने 130 दिन के वेतन की पेशकश की थी।

फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा कि अंतिम निपटान में 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त एकमुश्त राशि भी शामिल की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के लिए कंपनी से अलग होने का कुल पैकेज 34.50 लाख रुपये से लेकर 86.50 लाख रुपये तक होगा। संशोधित समझौते के तहत प्रत्येक कर्मचारी को औसतन लगभग 5.1 वर्ष या 62 महीने के वेतन के बराबर मुआवजा मिलेगा।

फोर्ड इंडिया ने कहा कि औपचारिक निपटान समझौते को इस महीने के अंत से पहले क्रियान्वित करने की योजना है और कर्मचारियों को कंपनी से अलग होने की औपचारिकताओं को पूरा करने की दिशा में अगले कदमों के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि कंपनी कर्मचारियों की अलग होने की औपचारिकताओं में मदद देने के लिए 30 सितंबर तक वेतन का भुगतान करना जारी रखेगी।

भाषा रिया मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments