scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतजिंसों के ऊंचे दाम से खाद्य उद्योग प्रभावित : ब्रिटानिया इंडिया

जिंसों के ऊंचे दाम से खाद्य उद्योग प्रभावित : ब्रिटानिया इंडिया

Text Size:

कोलकाता, तीन अगस्त (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा है कि जिस खाद्य क्षेत्र में वह काम करती है वह जिंसों की ऊंची कीमतों, बढ़ती ब्याज दरों और रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण काफी प्रभावित हुआ है।

कंपनी ने 2022-23 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि इन कारकों के दीर्घकालिक प्रभाव बड़े पैमाने पर महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि, जिंस की कीमतें अस्थिर रहने और मुद्रास्फीति के अभूतपूर्व स्तर पर होने के बावजूद कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियों के सामान्य होने से वित्त वर्ष 2022-23 में वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में खाद्य उद्योग के सामने गेहूं, दूध, चीनी, पाम तेल और कच्चे तेल की बढ़ती लागत को काबू में रखना बड़ी चुनौती थी।

ब्रिटानिया मुख्य रूप से बिस्कुट, केक, रस, ब्रेड और डेयरी उत्पाद बनाती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments